एसएसपी दून द्वारा पदक विजेता खिलाडियों को शुभकामनांए देते हुए किया उनका उत्साहवर्धन
भविष्य में भी इसी प्रकार स्वर्णिम प्रदर्शन करने के लिए किया प्रेरित
प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही दून पुलिस की टीम के 19 खिलाड़ियों में से 14 ने विभिन्न प्रतिस्र्पधाओं में प्रतिभाग कर 09 गोल्ड, 07 सिल्वर तथा 06 ब्रान्ज सहित कुल 22 पदकों पर किया कब्जा
प्रतियोगिता के दौरान दून पुलिस की महिला आरक्षी कुसुम विभिन्न खेल प्रतिस्र्पधाओं में 03 गोल्ड मेडल जीत बनी प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ एथलीट
दिनाँक 24-11-25 से 27-11-25 तक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 21 वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में देहरादून पुलिस टीम द्वारा प्रतिभाग करते हुए ओवरआल तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने तथा पदक प्राप्त वाले टीम के सदस्यों का आज दिनांक- 01/10/2025 को पुलिस कार्यालय देहरादून स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई।
भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पदक विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार स्वर्णिम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त प्रतियोगिता में दून पुलिस की टीम से कुल 19 प्रतियोगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 14 प्रतियोगियों द्वारा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करते हुए कुल 22 मेडलों पर अपना कब्जा किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान देहरादून पुलिस टीम की म0कां0 कुसुम विभिन्न प्रतिस्पर्धओं में प्रतिभाग करते हुए 03 गोल्ड जीत कर प्रतियोगिता की बेस्ट एथलीट रहीं।














