हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा सके। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में एक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। ऐसे में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर आयुष विभाग ने गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में तैयारियां शुरू कर दी है।
दरअसल उत्तराखंड राज्य में योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर आयुष विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को सभी जिलों से एक-एक जगह चिन्हित कर सूची भेजी गई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति जाता दी है। इसके बाद आयुष विभाग की ओर से भराड़ीसैंण में योग की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत भी शामिल हो सकते है। इसके लिए 10 देशों के राजदूतों को निमंत्रण भेजा गया है।
वही, ज्यादा जानकारी देते हुए अपर सचिव आयुष विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में कराया जायेगा। ऐसे में विभागीय अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही तैयारियों के लिए निर्देश दिए गए है।
भराड़ीसैंण में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही अन्य जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, विधायक और जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिलों में हरित योग के साथ ही अन्य तमाम कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी को जगह का चयन करने और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही बताया कि जिला स्तर के साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के समीप मौजूद स्कूलों में योग दिवस संबंधित तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
योग महाकुंभ के लिए देहरादून जिले को चिन्हित किया गया है। जिसके तहत, जिले के प्रमुख स्थानों और पर्यटन स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें, चकराता, आसन बैराज, राजभवन, परेड ग्राउंड और सीएम आवास परिसर शामिल है।