देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में शनिवार रात से हो रही बारिश के बाद हालत खराब हो गए हैं।
राजधानी देहरादून में रविवार सुबह नदी-नाले उफान पर हैं,तो कई सड़क भी नदियों में तब्दील हो गई हैं। कई इलाकों में लोगों घरों में पानी घुस गया, जिससे अफरा तफरी का माहौल बना है।
करगी ग्रांट में दो मकान ढहे
देहरादून के करगी ग्रांट क्षेत्र में सुबह दो मकान भारी बारिश के कारण ढह गए। गनीमत रही कि उस वक्त तक मकान खाली कर दिए गए थे,जिससे कोई हादसा नहीं हुआ।
मकान गिरने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है,लोगों ने आसपास के मकान भी खाली कर दिए हैं। घंटे तक लोग दहशत के माहौल में रहे,लेकिन कोई भी सुरक्षाकर्मी या राहत बचाव के लिए टीम नहीं पहुंचे।
भनियावाला में सड़के नदी में तब्दील हुई
उधर, देहरादून के भानियावाला क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बरसाती नाले में उफान से मुख्य बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया।
कालोनियों की सड़क पर इतना पानी आया कि लोग घरों से बाहर निकल गए। अचानक सड़क नदी में तब्दील हो गई,यहां से गुजर रहे कई वाहन पानी के तेज बहाव में निकल नहीं पाए।
आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद की। सड़क पर पानी का बहन इतनी तेज था कि लोग अपने घरों से निकलकर इधर-उधर खड़े हो गए।
देहरादून जू के पास सड़क धंसी
देहरादून मसूरी रोड पर भी देहरादून जू के पास अचानक सड़क धंस गई। देहरादून जू से आगे पुलिया के पास सड़क का काफी बड़ा हिस्सा टूटकर खाई में गिरा।