कौशल विकास विभाग ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ी पहल की है। अब जिन युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। उनको आसानी से रोजगार मिल सकेगा, यह दावा उत्तराखंड के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया है, दरअसल प्रदेश भर में स्किल डेवलपमेंट की विभिन्न योजनाओं के तहत बड़े स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनमें अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण है, पहले यह देखा गया है कि जिन युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षित किया गया है उन्हें रोजगार नहीं मिला और वह रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब जो युवा स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं उनको विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिया जाएगा,,
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का साफ कहना है कि कौशल विकास विभाग का काम युवाओं को सिर्फ प्रशिक्षण देकर सड़कों पर छोड़ना नहीं है बल्कि उन्हें काम भी दिलाना है, जिसके लिए विभाग बड़े स्तर पर काम कर रहा है l
जिसके तहत पहले चरण में कौशल विकास विभाग ने देश की बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पाद कंपनी अशोक लेलैंड के साथ 3 साल का करार किया है, इसके तहत पहले चरण में 3000 युवाओं को यह कंपनी प्रशिक्षण देगी और उन्हें रोजगार भी देगी।।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का यह भी दावा है कि 2027 तक उत्तराखंड के अधिकांश बच्चों को काबिल किया जाएगा, इतना ही नहीं मंत्री का दावा है कि स्किल डेवलपमेंट के तहत युवाओं को अंग्रेजी सीखने के प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाएंगे।।