2 दिन मौसम साफ होने के बाद फिर झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, आपको बता दें कि 14 और 15 तारीख को बारिश से हल्की राहत रही, इन दो दिन देहरादून समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश थी, लेकन आज फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है,

और देहरादून में तेज बारिश शुरू हो गई है, आपको यह भी बता दें कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने 14 जुलाई और 15 जुलाई को सभी सरकारी स्कूलों और गैर सरकारी स्कूलों का अवकाश घोषित किया था, हालांकि रविवार और हरेला पर्व होने की वजह से 16 और 17 जुलाई को भी स्कूल बंद रहेंगे ,आपको यह भी बता दें कि मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून की पहली बारिश में ही प्रदेश भर में आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए थे ,जो शासन और प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती साबित हुए, हालांकि सरकारी अमला अब मानसून को देखकर सतर्क हो गया है।।