देशभर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया है। हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ और झांकियां निकाली गई। वही देहरादून के बंजारा वाला में बगुलामुखी मंदिर के संस्थापक चंद्रशेखर जोशी ने बजरंगबली हनुमान को चोला पहनकर विशेष पूजा कर सभी के सुख समृद्धि की कामना की। शाम 4:00 मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि आज का दिन हिंदू धर्म के लिए विशेष महत्व रखता है हिंदू धर्म में हर वर्ष चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी पावन दिन त्रैता युग में हनुमान जी ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था।
इस दिन हनुमानजी की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। मंदिरों में हनुमान जी के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। भक्त पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करते हैं। जिससे खुश होकर बजरंगबली भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है।