पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 2 दिन पूर्व देहरादून में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भारतीय जनता पार्टी के नेता विशाल गुप्ता द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को साफ सफाई करके पेंट किया । विशाल गुप्ता ने कहा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्र के सजग प्रहरी व सच्चे राष्ट्र भक्त के रूप में भारतवासियों के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं । राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले दीनदयाल का यही उद्देश्य था कि समाज के अंतिम पायेदान पे खड़े व्यक्ति का जब तक उदय नहीं होगा जब तक समाज की आर्थिकप्रगति नहीं हो सकती ।

विशाल गुप्ता ने बताया पंडित दीनदयाल उपाध्याय उनके जीवन के आदर्श है ।पंडित का विचार इतना प्रेणा दायक है कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास हो ऐसी विचारधारा से हम सभी को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए ।साथ में ऋषभ पाल , सत्यम शर्मा , निशांत गुप्ता रहे ।