आज प्रधानमंत्री सुबह करीब 8:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुचेंगे यहां पीएम पवित्र आदि कैलाश के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे और पर्वती कुंड में पूजा करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री सुबह करीब 9:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गूंजी गांव जाएंगे जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ सेना के जवानों से बातचीत करेंगे।

उसके बाद प्रधानमंत्री 12:00 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री तकरीबन आधा घंटा रखेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। यहा से प्रधानमंत्री करीब 2:30 बजे फिर से पिथौरागढ़ जाएंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। और यहीं पर उत्तराखंड के लिए विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे इस कार्यक्रम के सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा पूरा होगा