देहरादून
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दीपावली के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए, उनकी सुख समृद्धि की कामना की है । इस दौरान पत्रकारों से मुलाकात में उन्होंने कहा, 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजने वाले हैं । लिहाजा हम सबको देवभूमि से सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संदेश घर के मंदिर में दिवाली के दीपक को 22 जनवरी तक जलाकर देना है। साथ ही उन्होंने इस दिवाली को लोकल उत्पाद और सांस्कृतिक परम वैभव लौटने वाली बताया ।
यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के लिए आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । इस दौरान कहा कि दीपावली का संबंध प्रकाश और आभा से है। यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में खुशी और कल्याण की भावना को आगे बढ़ाता है । उन्होंने उम्मीद जताई, इस दिवाली के उपरांत राज्य की खुशहाली और समृद्धि में चौमुखी वृद्धि करने वाला सुनहरा अवसर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के रूप में हम सबके सामने है । अब तक हासिल सवा लाख करोड़ के प्रस्ताव के साथ 2.5 लाख करोड़ की संभावनाएं इशारा करती हैं कि इस बार दिवाली का यह उत्सव लंबा होने जा रहा है ।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .