सुबह मार्निग वाक पर निकले सीएम साबरमती रिवर फ्रंट का किया दीदार
November 1, 2023
सीएम धामी का मुंबई दौरा
November 6, 2023
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225
चोरी के वाहनों के साथ 02 शातिर वाहन चोर चढ़े दून पुलिस के हत्थे
अभियुक्तों के कब्जे से अलग- अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 02 स्कूटिया हुई बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम
चोरी की स्कूटियों को बाहर ले जाकर बेचने की फिराक में थे अभियुक्त
कोतवाली ऋषिकेश
घटना का विवरण:-
हरगोपाल अग्रवाल पुत्र रंगीलाल निवासी-105/1 आदर्श ग्राम थाना ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी कि आदर्शग्राम ऋषिकेश से अज्ञात चोरों द्वारा उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-14सी0-5375 चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0ः 393/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु की गई कार्यवाही
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये।
निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक 27-08-2025 को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर के पास से 02 अभियुक्तों 01- कुलदीप सिह पुत्र टीकम सिह तथा 02- माइकल एड्रूस पुत्र स्व0 डैनी को उक्त घटना में चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, साथ ही पूर्व में प्रेमनगर क्षेत्र से भी उनके द्वारा एक अन्य स्कूटी को चोरी किया गया था, जिसे उन्होने लच्छीवाला के जंगलों में छिपा रखा था।
अभियुक्तों की निशानदेही पर लच्छीवाला के जगंलों से अभियुक्तों द्वारा प्रेमनगर से चोरी कर छिपाई गयी स्कूटी को बरामद किया गया। अभियुक्त उक्त स्कूटियों को अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिय सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे, किन्तु गाडियों के कागज नहीं होने के कारण उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, जिस पर अभियुक्त की उक्त स्कूटियों को जनपद से बाहर अन्यत्र ले जाकर बेचने की योजना थी पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- कुलदीप सिह पुत्र टीकम सिह निवासी ग्राम महमूदपुर, कोतवाली देहात, जिला बिजनौर, उ0प्र0 हाल पता राजीव नगर कंडोली गली न0-03 थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र-22 वर्ष।
2- माइकल एडूस पुत्र स्व0 डैनी निवासी गली न0-04 राजीव नगर कंडोली, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 21 वर्ष
बरामदगी:-
01- स्कूटी नम्बर यू0के0- 14सी0-5375 एक्टिवा रंग लाल (सम्बन्धित मु0अ0स0 393/2025 कोतवाली ऋषिकेश)
02- स्कूटी नम्बर यू0के0-07 ए0क्यू0-5436 एक्टिवा रंग काला (सम्बन्धित मु0अ0स0 142/2025 थाना प्रेमनगर)
पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा, कोतवाली ऋषिकेश
2- उ0नि0 नवीन डंगवाल
3- अ0उ0नि0 राजकुमार
4- का0 सौरभ वालिया
5- का0 सोहन सिह
6- का0 पूरन सिह
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225