निर्माणाधीन कार्यो की धीमी गति से जनमानस एवं व्यापारियो को हो रही विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए आज विधायक खजानदास ने स्मार्टसिटी सहित लो०नि०वि०, यूपीसीएल, जल संस्थान, पीआईयू, एवं निर्माण कार्यो से संबधित फर्मो विभागो के साथ संयुक्त बैठक की तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खोदी गई एवं क्षतिग्रस्त सड़को, नालियों, विद्युत लाइनो को शीघ्र ही ठीक किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दियें तथा जनहित के कार्यो में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बरदाश्त नहीं किये की बात कही।
विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली एवं गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाय तथा लेटलतीफी वाले फर्मो पर पैनाल्टी लगाई जाय। अधिशासी अभियन्ता पीआईयू द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक निर्माणकार्यो में लेटलतीफी के कारण विभिन्न फर्मो पर लगभग 30 लाख का परिसमापन हर्जाना निर्धारित किया गया जो समय अवधि में कार्यपूर्ण न करने पर संबधित फर्म के खाते से काट दिया जायेगा तथा तब तक उक्त राशी और अधिक भी हो सकती हैं।
विधायक ने कहा कि अधिकारी आपस में ब्लेमगेम न खेलकर समर्पित भाव से जनसेवा में समस्याओं के निवारण हेतु कार्य करे और एक दूसरे विभाग के सिर पर बात डालने की आदतो से बाज आये। विधायक ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आगामी दिसम्बर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व शहर की हर एक चमचाती हुई नजर आनी चाहिए।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .