हरिद्वार कावड़ मेले में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को आज ssp हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया। हेड कांस्टेबल कुश कुमार को भी एसएसपी हरिद्वार के अजय सिंह ने सम्मानित किया गया,इस दौरान आईजी गढ़वाल भी मौजूद रहे ।आपको बता दें कि कुश कुमार ने हरिद्वार कांवड़ मेले में कई सराहनीय काम किए हैं, ऐसे तकरीबन 35 पुलिसकर्मियों को हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा सम्मानित किया गया, हेड कांस्टेबल कुश कुमार ने कांवड़ मेले के दौरान घायल कांवरियों को कई बार अस्पताल पहुंचाया है, शिव भक्तों के लिए कुश कुमार संकटमोचन बने हैं, कुश कुमार ने कई कावड़ियों की जान बचाई है,
उनके इस अथक प्रयास के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा उनको सराहनीय काम के लिए सम्मानित किया गया, आपको यह भी जानकारी दे दें कि हरिद्वार कावड़ मेले में इस बार तकरीबन चार करोड़ के करीब कावड़ यात्री पहुंचे थे ,जिनको उत्तराखंड पुलिस ने बेहतर सुरक्षा प्रदान की है, इसमें सबसे बेहतर काम हरिद्वार पुलिस का रहा है, जिसने हरिद्वार में कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ यात्रियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई है, कई कांवरियों को गंगा नदी में डूबने से बचाया है, तो कई घायल कांवरियों को अस्पताल पहुंचाया है, ऐसा ही बेहतर काम हेड कांस्टेबल कुश कुमार ने भी किया है जिसके लिए उनको सम्मानित किया गया।।