भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा कांग्रेस के विधायकों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के विरोध में लैंसडाउन चौक पर महानगर के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया।
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने जनता की आवाज़ को विधान सभा में दबाने का प्रयास किया है। जनहित से जुड़े प्रश्नों को उठाने की बजाय वे लगातार सदन की कार्यवाही को बाधित किया हैं।
यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है, बल्कि जनता के विश्वास के साथ भी विश्वासघात है। कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि विधान सभा जनता की समस्याओं को सुलझाने का मंच है, न कि राजनीतिक नाटक करने का अड्डा।
भारतीय जनता पार्टी महानगर स्पष्ट करती है कि जनता से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा जनहित के हर प्रश्न को मजबूती से उठाती रहेगी और जनता की आवाज़ को हर मंच पर गूंजायमान करेगी।
हम कांग्रेस के विधायकों से कहना चाहते हैं कि वे अपने असंवैधानिक आचरण से बाज़ आएं और भविष्य में सदन को सुचारु रूप से चलने दें, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान समय पर हो सके। भाजपा जनता के साथ थी, है और हमेशा खड़ी रहेगी।