टिहरी के नागनी में बड़ा हादसा हुआ है यहां घनसाली के घुत्तू से हरिद्वार जा रहीबबिश्वानाथ बस खाड़ी के पास सड़क पर पलटने से चालक सहित दो की मौत ओर 12 घायल हो गए है, घटना की सूचना मिलते ही राहत ओर बचाव टीमें के साथ ही SSP टिहरी आयुष अग्रवाल घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं आपको बतादें कि सुबह करीब. 10.10 बजे घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा वाली बिश्वानाथ बस जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे,
जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई, जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई, फिलहाल मौके पर राहत ओर बचाव कार्य जारी है…