मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश के बाद ग्राउंड पर उतरे कैबिनेट मंत्री, अपने-अपने प्रभारी जिलों में कर रहे हैं दौरा, इसी कड़ी में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल भी अपने प्रभारी जिले उत्तरकाशी और टिहरी पहुंचे।।
टिहरी और उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल ने आपदा क्षेत्रों का दौरा किया,, पहले प्रेमचंद्र अग्रवाल जनपद टिहरी पहुंचे जहां उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दौरा करके व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए,, इसके साथ ही मंत्री ने जिले स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपदागस्त क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए,, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभारी जिलों में दौरा करने के निर्देश दिए थे, इसके बाद लगातार मंत्री प्रभारी जिलों में जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं।।टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पहले टिहरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे,जिन क्षेत्रों में ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां पर जाकर व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों के साथ बैठक करके तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ग्राउंड जीरो पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और मौके पर ही अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिया।
प्रभारी जिले टिहरी का दौरा करने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उत्तरकाशी पहुंचे।। उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ था, उन सभी क्षेत्रों में जाकर प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए,, कई स्थानों पर लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बाधित हुई थी, जिनकी तत्काल मरम्मत के भी निर्देश दिए गए,इसके साथ ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल काम करने के निर्देश दिए।।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .