कोटद्वार। भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यलय में भाजपा संगठन के मनीषी पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी एक तपस्वी व्यक्तित्व के स्वामी थे। उनका संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहा । वे त्याग की मूर्ति थे। वे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए त्याग करने से नहीं चुकते थे। उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं को तैयार किया। जो आज भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। उनसे नए कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपने से पीछे वाले कार्यकर्ताओं का हाथ पकड़ कर उन्हें आगे बढ़ाएं ना कि द्वेष की भावना रखें।
श्रद्धांजलि सभा में राज्य गौ सेवा आयोग उत्तराखंड के सम्मानित अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद अंथवाल, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाई, मुन्ना लाल मिश्रा, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा सुनील गोयल, जिला अध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच देवेन्द्र कुंडलिया, महानगर अध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच कुलदीप सिंह रावत, नगर उपाध्यक्ष भाजपा अमिताभ अग्रवाल, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा नीना बैजवाल, कुसुम पटवाल, भारत तिब्बत सहयोग मंच के उपाध्यक्ष ह़सवंत सिंह बिष्ट, भारत तिब्बत सहयोग मंच महानगर अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पंकज कुमार अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कोटनाला, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भारत तिब्बत सहयोग मंच लक्ष्मी नेगी, मीनाक्षी नेगी, मीरा चौहान, सुखरो मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा हार्दिक सिंह, गौ सेवक विक्रांत भंडारी आदि मौजूद रहे ।