गोपेश्वर (चमोली)। सात दिवसीय बंड मेले के समापन के अवसर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बंड विकास मेले के समापन के अवसर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाले मेलो में स्थानीय कलाकारों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलना चाहिए। जिसे बंड मेले ने प्रयास भी किया है उसका भव्य रुप मेले में दिखाई भी दे रहा है।
मंगलवार को बंड मेले का समापन पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अपनी विधानसभा के अति दुरस्त क्षेत्रों में सड़को को पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश का प्रत्येक गांव सड़क तक न जुडे तब तक वहां विकास पहुंचना आसान नहीं है। उन्होंने ने सभी को आश्वस्त किया कि मेला समिति की ओर से दिया गया मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया जाएगा और उस पर कार्रवाई अवश्य होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हितों में भी कार्य कर रही है। प्रदेश में लाखों युवाओं के साथ छलावा करने वाले नकल सिंडीकेट को नकल विरोधी कानून लाकर जेल की सलाखों के पीछे डाला है। आज पूरी पारदर्शिता से सरकारी रिक्तियां भरी जा रही है। इस मौके पर सीएम के समन्वयक दलबीर दानू, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, हरक सिंह नेगी, कुलदीप वर्मा, तारेंद्र थपलियाल, राजेंद्र हटवाल, चंद्रकला तिवारी, हरिबोधनी खत्री, दशोली प्रमुख विनीता देवी आदि मौजूद थे।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .