रूडकी : महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर रुड़की की ओर से दिव्य औषधि खीर का निशुल्क शिविर आज नगर निगम सभागार रुड़की में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी हरिमोहन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं पूजन अर्चन करके प्रारंभ किया गया । उन्होंने कहा की सभी वनस्पतियां अनाज फल इत्यादि चंद्रमा से शक्ति प्राप्त करते हैं जो पूर्णिमा के दिन चंद्रमा के प्रबल होने से बढ़ जाता है इसलिए औषधि खीर को तैयार करके चंद्रमा की किरणों में रात भर रखा जाता है जिससे औषधि के गुण बढ़ जाते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी और औषधि खीर के निर्माता वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि यह औषधि खीर सांस दमा पुराना नजला खांसी हृदय रोग आदि में लाभकारी है और इन्हीं रोगों से बचाव भी करती है रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है,जो दुर्लभ जड़ी बूटियां के द्वारा तैयार करके रात को चंद्रमा की किरणों में रखकर प्रातः खाली पेट सेवन की जाती है । प्रतिवर्ष इसका शिविर शरद पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा और मार्गशीर्ष की पूर्णिमा पर आयोजित किया जाता है।
शिविर में विशिष्ट अतिथि रूप में समाजसेवी अनिल वर्मा ने कहा कि आयुर्वेद अद्भुत विज्ञान है जो रोग की चिकित्सा भी करता है और रोगों से दूर भी रखता है। कार्यक्रम में फरीदाबाद से आए डॉ कौशल देव पाराशर आदि कुछ लोगों ने इस औषधि के लाभ के विषय में अपने अनुभव भी बताये कहा कि इस औषधि खीर से बहुत लाभ होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रेमचंद शास्त्री ने की उन्होंने स्वस्थ रहने और सर्दी से बचने के अनेक उपाय बताए। इस अवसर पर डॉक्टर शशि मोहन गुप्ता महिपाल गिरी वीरेंद्र शर्मा नवीन अरोड़ा डॉ विजय कौशिक हर्ष अरोरा प्रोफेसर राजेश जैन राजन पाठक आदि ने सहयोग किया ।