गोपेश्वर(चमोली)। सगर गांव की मां ज्वाला की उत्सव डोली सती मां अनुसूया मेले के समापन के बाद सगर गांव होते हुए रात्रि विश्राम को गंगोलगांव पहुंची जहां भक्तों ने मां ज्वाला की डोली की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी । दशोली विकासखंड के मंडल घाटी में आयाेजित सती मां अनुसूया मेले में शिरकत करने के बाद सगर गांव की मां ज्वाला की डोली गंगोलगांव पहुंची जहां भक्तों द्वारा मां ज्वाला की डोली की पूजा अच्रना कर मनौतियां मांगी। इस दौरान देवता के पश्वों ने अवतरित होकर गांव में खुशहाली व सुखसमृद्धि का आर्शीवाद दिया। तत्पश्चात मां ज्वाला की डोली गंगोलगांव के भूमियाल मंदिर, चंडिका मंदिर सहित आस पास के देव स्थलों पर जाकर मां ज्वाला की डोली ने भेंट की। इस दौरान ग्राकमीणों ने मां ज्वाला के जयकारों से पूरे गांव को माता के जयकारों से गुंजायमान किया। इस अवसर पर आशीष बिष्ट, प्रेम सिंह, मनीष सिंह , रजनीश बजवाल, दीपक सिंह,रमेश सिंह, सहित कई नागरिक थे।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .