पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर सेवा के आधार पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके तहत राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है. वही इस संबंध में सूची भी जारी की गई है. जिसके तहत राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक तीन पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया जाएगा.उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह चार, जबकि सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से 19 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी सम्मानित होंगे.
सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) श्री राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक (3)*
1 विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद चम्पावत ।
2 गजपाल सिंह रावत, प्लाटून कमाण्डर मा0 मुख्यमंत्री सुरक्षा, उत्तराखण्ड ।
3.धनीलाल, अपर गुल्मनायक, 40 वीं वाहिनी पी0ए0सी0, हरिद्वार ।
उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह-(4)
1 अजय कुमार रावत, निरीक्षक स0पु0, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून।
2. श्याम लाल, निरीक्षक यातायात जनपद रूद्रप्रयाग
3. गोबिन्द सिंह मेहता, उप निरीक्षक(एम), जनपद नैनीताल
4 अर्जुन सिंह, अपर उप निरीक्षक ना0पु0 जनपद टिहरी गढ़वाल
सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-(19)
1 बृज मोहन पन्त, निरीक्षक नागरिक पुलिस पीटीसी नरेन्द्रनगर ।
2. देवेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक ना0पु0, जनपद चमोली ।
3. सुभाष चन्द्र, निरीक्षक एलआईयू कार्यालय पुलिस अधीक्षक(क्षेत्रीय) देहरादून ।
4. राकेश बिष्ट, दलनायक 46वीं वाहिनी पीएसी,रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर।
5 बृज मोहन, उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार पुलिस दूसंचार मुख्यालय समेत 19 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .