मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को गौचर में आयोजित ‘नंदा-गौरा’ महोत्सव में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। मातृशक्ति के सहयोग से ही हमारा राष्ट्र उन्नति के नए शिखर को छू रहा है
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीमांत जिले चमोली के लिये 400 करोड से अधिक़ की 604 विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी किया। जिसमें 97 करोड लागत़ की 260 योजनाओं का लोकार्पण और 303 करोड़ की 344 योजनाओं का शिलानयास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने गौचर हवाई पट्टी से मेला मैदान तक विशाल रोड शो में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान स्थानीय लोगों और विद्यालय के छात्रों ने पारंपरिक परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। महिलाओं ने कलश यात्रा और विद्यालय के बच्चों ने नंदा देवी राजजात, छोलिया नृत्य, पांडव नृत्य, मंगलगान, लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .