धामी सरकार के आज 2 साल पूरे हो गए हैं, 23 मार्च 2022 को पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इन दो सालों की उपलब्धियां को लेकर आज भाजपा प्रदेश भर में बड़े कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जिसमें प्रबुद्ध सम्मेलन, गोष्ठियां और पार्टी के 19 संगठनात्मक जिलों में प्रेस वार्ताएं होंगी।इसके लिए बीजेपी ने सभी नेताओं की लिस्ट भी जारी कर दी है। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अपने प्रभारी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 22 मार्च शाम को सरकार के 2 साल के कामकाज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं।