कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड दौरे पर है .इस दौरान कुमारी शैलजा ने पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुनावी फीडबैक लिया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को निर्देश दिए की चुनाव में महिला ,किसान और युवाओं के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच में जाएं। क्योंकि भाजपा सरकार के दौरान सबसे ज्यादा किस महिला और युवा ही पीड़ित है..

कुमारी शैलजा ने देहरादून पहुंचकर सोशल मीडिया विभाग और वार रूम की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने वार रूम और सोशल मीडिया पदाधिकारी को कहा कि चुनाव में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रचार प्रसार का जरिया सोशल मीडिया ही है। इसलिए इस दौरान सबसे ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है, उन्होंने टिहरी लोकसभा सीट के तहत पदाधिकारी के बैठक कर चुनावी फीडबैक भी लिया।