उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान जारी है सुबह 12 बजे तक तकरीबन 24 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश भर में मतदान को लेकर मतदाताओं में भी काफी दिलचस्पी दिख रही है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर राज्यपाल, कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदान किया है। इसके अलावा नए दंपति जोड़ भी मतदान कर रहे हैं, पौड़ी में सुबह दूल्हा दुल्हन के जोड़े ने वोट डाला। टिहरी जिले में भी एक नए दंपति ने वोट डालकर मतदान के लिए संदेश दिया है