मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद चार धाम यात्रा पटरी पर आने लगी है सीएम के निर्देश पर सचिव स्तर के अधिकारी चारों धामों में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मैनेटिंग कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन भी अब यात्रियों की सुविधा को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है। बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री धर्मों में व्यवस्थाएं सुधर रही हैं।
केदारनाथ के पैदल मार्ग पर लाइट, पेयजल और सुरक्षा समेत स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। वही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी अब जाम से श्रद्धालुओं को राहत मिलने लगी है। सिर्फ होल्डिंग्स पॉइंट्स पर ही श्रद्धालुओं को रोककर चेकिंग की जा रही है इसके अलावा पूरे यात्रा मार्ग पर यातायात पूरी तरह से सुचारू है।
इसी वजह से अब चारों धाम में श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है अब तक 28 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धाम में आने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वही बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में भी ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है।