मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए चारधाम यात्रा में आ रहे लोगों से विशेषकर सतर्कता बरतने की अपील की है। बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुछ जगह ओलावृष्टि के साथ ही तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इससे गदेरों में अचानक पानी बढ़ सकता है। इसमें सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो बारिश या ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं।