आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अपने कार्यालय डायट देहरादून शाखा में समस्त शाखा देहरादून के साथशिक्षक दिवस के अवसर पर काली पट्टी बांध कर सरकार शासन विभाग की गलत नीतियों के खिलाफ शिक्षक दिवस का विरोध किया ।
चौहान ने कहा कि यह किसी तरह का सम्मान हैं जो खाली भाषणों तक सीमित रह गया जबकि धरातल पर शिक्षकों को हाशिये पर रखा गया है ।














