भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा में देवभूमिवासियों का सैलाब उमड़ने का दावा किया है। जनता और कार्यकर्ताओं में अपने अभिभावक एवं लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है, वह बताता है कि 400 पार का लक्ष्य जनता ने अपने हाथों में ले लिया है ।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर रैली की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली।ऋषिकेश में होने वाली रैली को लेकर तैयारियों को लेकर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि पीएम की सभा की तैयारी को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के साथ जनसभा स्थल का जायजा लिया। साथ ही जनसभा की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए ।