उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत वह आज रिस्पना छैत्र में जनसंपर्क कर रहे थे। जनसंपर्क के द्वारान लोगों से वार्ता करते हुए श्री नवीन जोशी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पिछले साल हो जाने चाहिए थे चुनाव न होने के गुनहगार भारतीय जनता पार्टी है।

उन्होंने सोची समझी साजिश के तहत नगर निकाय चुनाव को टाला है जिसका खामीयज़ा भारतीय जनता पार्टी को हार के रूप में देखना पड़ेगा श्री जोशी ने कहा कि आज देहरादून में समस्याओं का भंडार है जनप्रतिनिधि न होने के कारण लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की सड़कों को खोद कर रख दिया गया है।