बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी बद्रीनाथ धाम पहुंचे । यहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के बद्रीनाथ पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित , बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती व विजय कपरवाण ने उनका ढोल दमाऊ के साथ स्वागत किया । उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बद्रीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद लिया।साथ ही उन्होंने यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पूरा करने के निर्देश दिए ।