श्रद्धांजलि सभा में कई राज्यमंत्री, दायित्वधारी सहित पार्टी पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के गुनियाल गांव स्थित बहुउद्देशीय भवन में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिवंगत दीपक पुंडीर की श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने दिवंगत दीपक पुंडीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भावुक होकर कहा कि दीपक पुंडीर हमेशा अपने क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते थे। उनका जाना न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है।
वे एक सच्चे जनसेवक थे। उनकी कमी की पूर्ति संभव नहीं है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
उन्होंने कहा कि पुरकुल गांव में लगभग 03 करोड़ की लागत से बनने वाले निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का नाम स्वर्गीय दीपक पुंडीर के नाम पर रखा जाएगा तथा उनकी स्मृति में उनकी प्रतिमा की स्थापना भी की जाएगी।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संदेश प्रेषित कर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।
दीपक पुण्डीर अपने पीछे अपनी पत्नी सीमा पुण्डीर, दो पुत्रियां प्रियांशी एवं प्राची, भाई मदन सिंह पुण्डीर सहित पूरा परिवार छोड़कर गये हैं।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाजपा मसूरी मंडल की महामंत्री किरन जवाड़ी ने किया।