उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का कल से आगाज हो रहा है यमुनोत्री गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे धाम खुलने की तैयारी पूरी कर ली गई है सरकारी स्तर पर भी यात्रा को लेकर सभी तैयारी पूरी है अब तक 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धाम में आने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर चुके हैं।
यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 10 मई को
12 मई को बदरीनाथ धाम के खुलेंगे कपाट
चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु करा चुके हैं पंजीकरण
सबसे अधिक केदारनाथ के लिए 7,60,254 पंजीकरण
यमुनोत्री धाम के लिए तीन लाख 44 हजार 150 पंजीकरण
गंगोत्री धाम के लिए तीन लाख 91 हजार 812,
केदारनाथ धाम के लिए सात लाख 60 हजार 254,
बदरीनाथ धाम के लिए छह लाख 58 हजार 486
साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .