कोटद्वार। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल और कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल केवल विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ कर रही है ।कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी और अजीत पंवार सहित कई नेता जब तक विपक्ष में थे तब तक वे भ्रष्टाचारी थे, भाजपा में शामिल होते ही वे पाप मुक्त हो गए।
बताया कि असम में कांग्रेस की तरूण गोगोई सरकार में मंत्री रहते हुए हेमंत बिस्वा सरमा पर सीबीआई ने केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर गंभीर आरोप लगाए, इसके बाद हेमंत बिस्वा सरमा अगस्त 2015 में भाजपा में शामिल हो गए भाजपा में शामिल होते ही सीबीआई ने उनकी फाइल बंद कर दी और वे आज भी असम के मुख्यमंत्री हैं। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में कद्दावर नेता रहे शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल होते ही उन पर लगे आरोप भी गायब हो गए और वे आज भी वहां नेता प्रतिपक्ष हैं। भाजपा नेताओं के मामले में लचर रवैया अपनाया जा रहा है, जो उचित नहीं है। प्रेस वार्ता में यूथ कांगेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, महावीर सिंह रावत, सुनील सेमवाल, सुदर्शन सिंह रावत और हेमचंद्र पंवार मौजूद रहे ।