देहरादून।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्षों की वर्चुअल अंकित भंडारी न्याय यात्रा तैयारी की बैठक ली। बैठक में कहा, अंकिता के पिता ने वीआईपी को लेकर जो आरोप लगाए हैं , उसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए नौ जनवरी को सभी महानगर और जिलाध्यक्ष डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।
करण माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी के परिजन न्याय को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनको आज तक न्याय नहीं मिल पाया है वहीं इस मामले में वीआईपी का नाम सामने आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए।