हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर नगर निगम रूड़की के सभागार में आम जन की समस्याओं को सुना। आज के तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 40 प्रकरण आये, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का, प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये।
तहसील दिवस में परमजीत कौर ने रूपये हडपने की शिकायत जिलाधिकारी से की, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसी तरह फरमान ने सड़क बनवाने, साकिर ने नाले का पानी सड़क पर आने, महाबीर ने नाली बनवाने, लोकेन्द्र गिरी, रावी प्रधान, उमेश मंगतराम द्वारा अतिक्रमण हटाने, जान इलाही ने अवैध कब्जा हटाने, श्री महबूब द्वारा जमीन की पैमाइश कराने, अर्पित गोयल द्वारा खाली प्लाट से कूड़ा हटाने, शाकिर अरसद द्वारा बिजली की आपूर्ति काफी कम किये जाने, प्रमोद पाल पार्षद द्वारा पेयजल बिल की धनराशि काफी अधिक आने, प्रकाश शर्मा द्वारा नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित करने, पंकज सतीजा द्वारा ट्रैफिक लाइट में सुधार किये जाने, चन्द्रमोहन भास्कर द्वारा पेंशन बन्द होने, यशपाल सिंह द्वारा सुभाष नगर की टूटी सड़क ठीक करने से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण थे, जिन्हें जिलाधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुना, जिनका तत्काल निराकरण हो सकता था, उनका निराकरण किया तथा अन्य समस्याओं का किस ढंग से निराकरण करना है, के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, चकबन्दी अधिकारी दीवान सिंह नेगी, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।