दून पुलिस की फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ मुहीम जारी, लगातार की जा रही बडी कार्रवाई
देहरादून पुलिस को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध रूप से कॉल सेन्टर संचालित कर रहे 03 मास्टरमाइंड मुख्य अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कॉल सेन्टर में कार्यरत 47 कर्मचारियो को नोटिस देकर की जा रही पूछताछ,

फर्जीवाडा करने के उद्देश्य से अभियुक्तों द्वारा अपना अंग्रेजी नाम रखकर विदेशी नागरिकों से की जा रही थी ठगी,
पहचान/ गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्तों द्वारा अपना आईपी एड्रेस बदला जाता था,
अभियुक्तो द्वारा अपना नाम व आईपी बदलकर स्वंय को पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड का वरिष्ठ अधिकारी बताकर यू0एस0ए0 तथा कनाडा के नागरिको के साथ किया जा रहा था स्कैम,
अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर लोगो से उनके डेबिट/क्रेडिट/वीजा कार्ड की ली जाती थी डिटेल, तत्पश्चात उनके सिस्टमों का लिया जाता था एक्सेस,
मौके से पुलिस टीम को 03 मोबाइल फोन, 48 मॉनिटर, 42 माउस, 49 कीबोर्ड, 50 सीपीयू, 44 हेडफोन, 02 वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण हुए बरा
नाम पता अभियुक्तगण –
1- विकास उर्फ फिलिप पुत्र सतनाम निवासी मकान नंबर 834 सेक्टर 16 पंचकुला हरियाणा, उम्र 36 वर्ष।
2- मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन पुत्र नफीस अहमद, निवासी मोहल्ला नज्जू सराय अफजलगढ़, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र, 22 वर्ष।
3- मन्नू यादव उर्फ रोब पुत्र प्रताप सिंह, निवासी विलिज चौकी पूरा, थाना फरह जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।