भारी मात्रा में विदेशी/इम्पोर्टेड शराब का जखीरा किया बरामद
एसएसपी दून की गोपनीय सटीक जानकारी पर दून पुलिस ने राजपुर स्थित फ्लैट पर रेड मारकर फ्लैट से 16 पेटी (कुल 181 बोतले) इम्पोर्टेड शराब की बरामद।
बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रू0।
आगामी नगर निकाय चुनाव तथा नव वर्ष/विन्टर कार्निवाल में अवैध शराब की तस्करी/भण्डारण की सम्भावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/भण्डारण पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र मे अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/भण्डारण में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। है।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .