ग्राफिक एरा में आज 53.82 लाख रुपये तक के पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर पाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। पचास लाख रुपये सालाना से अधिक के पैकेज पाने वालों को एक–एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने युवाओं से तकनीकी बदलावों को अपनाने के लिए ताउम्र छात्र जैसी सीखने की भावना रखने का आह्वान किया।
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में प्लेसमेंट के रेकार्ड बनाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला और वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि सफलता पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बच्चे कहां से आये हैं। प्लेसमेंट के कीर्तिमान दर्शाते हैं कि छोटे शहरों से यहां आने वाले बच्चे भी बहुत ऊंचाई पर पहुंचे हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ ही हिमाचल प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और जे एंड के के 36 से अधिक छात्र छात्राओं ने बेहतरीन पैकेज प्राप्त किये हैं।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .