देहरादून की जमामस्जिद में आज तमाम नमाजी हाँथो में काली पट्टी बांधे नजर आए ये काली पट्टी शहर काजी के एलान पर बांधी गई है आपको बता दें कि उत्तराखंड में लागू होने जा रहे समान नागरिक संहिता को लेकर अब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग विरोध में नजर आ रहे है।

आज शुक्रवार को नमाजियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर UCC और हल्द्वानी में हुई हिंसा की घटना के बाद प्रशासन की कार्यवाही को एकतरफा बताते हुए काली पट्टी के साथ ही आसमान में काले गुब्बारे छोड़ कर विरोध दर्ज किया है ।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नही सुनती तो हम इसको लेकर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे,क्योंकि मुस्लिमों के मजहब और पुरानी चली आ रही रस्मों के खिलाफ लाए जा रहे UCC कानून को लाया जा रहा है जिसका मुस्लिम समुदाय विरोध करता है














