कोटद्वार : उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में रोजगारपरक कोर्स चलाये जाने की मांग की । उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि इन बीस सालों में आधुनिकरण के कारण रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है, और आज बड़ी बड़ी कंपनियों को जिन विधाओं में पारंगत युवाओं की जरूरत है , मोदी सरकार उन विधाओं के पाठ्यक्रमों को सरकारी डिग्री कॉलेजों में संचालित नहीं कर रही है। मोदी सरकार ने नए नए कॉलेजों को विश्व विद्यालय का दर्जा देकर वर्तमान समय की मांग वाले पाठ्यक्रमों को निजी हाथों में देकर, ऐसे विषयों की पढ़ाई को मंहगा कर दिया है , मगर यही मोदी सरकार इन पाठ्यक्रमों को सरकारी डिग्री कॉलेजों में लागू करने को तैयार नहीं है, जिस वजह से गढ़वालियों को उचित रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने गढ़वाल कुमाऊं के प्रत्येक सरकारी डिग्री कॉलेज में तुरंत प्रभाव से एमबीए, एलएलबी, एलएलएम, आदि रोजगारपरक कोर्स चलाने की मांग की।