*बिना किसी मापदंड के अभियुक्तों द्वारा डिवाइस में कैमिकल का किया गया था उपयोग*
*नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन से आई टीम द्वारा रेडियो एक्टिव डिवाइस में कूटकरण किये जाने की करी पुष्टि*
*उक्त प्रकरण में एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को किया गया था गिरफ्तार*
*अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लिया गया हिरासत में*
*डिवाइस को उंचे दामों में बेचकर करोडो रूपये का मुनाफा कमाना चाहते थे अभियुक्त*
*खरीद-फरोख्त के सौदे के लिये अभियुक्तों द्वारा पूर्व आयकर अधिकारी का मकान लिया था किराये पर, जिसके द्वारा अभियुक्तो को अपने प्रभावशाली होने तथा बेधडक होकर उक्त मकान में डिवाइस का सौदा करने का दिलाया गया था भरोसा*
*गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों को आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल*














