उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जी जान से चुनाव प्रचार में जुड़ गए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी भी दिन-रात चुनाव मैदान में जुटे हुए हैं। हालांकि कोई भी स्टार प्रचारक अभी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने नहीं आया,
लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अकेले दम ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अकेले दम पर ही कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बीजेपी के प्रत्याशियों के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। कांग्रेस के प्रचार का अलग ही तरीका है जहां बीजेपी शोरगुल कर प्रचार कर रही है वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी शांत और डोर डोर कैंपेन कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।














