महासू देवता मंदिर, हनोल में भक्तिमय माहौल के बीच पारंपरिक जांगड़ा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिर प्रांगण को आस्था और उल्लास से भर दिया। पर्व के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था व मंदिर प्रांगण रोशनी से जगमगा रहा था जो कि अत्यन्त मनोहारी प्रतीत हो रहा था।
इस अवसर पर भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की और लोक परंपराओं के साथ पर्व की गरिमा को जीवंत किया! यहां तक कि महासू देवता मंदिर से पवासी महाराज का मंदिर भी बहुत सुन्दर दिखाई दे रहा था जो कि जो कि बहुत सुन्दर लाइटो से जगमगा रहा था और चार चांद लगा रहा था!
जिसमें BRIDCUL की विशेष भागीदारी रही, क्योंकि पर्यटन विभाग द्वारा नामित क्रियान्वयन एजेन्सी BRIDCUL द्वारा मंदिर में फ़ैसाड (Façade) पर लाइट लगाए जाने का कार्य किया गया है।