उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम विज्ञान ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, राज्य के सभी जनपदों में अलर्ट जारी हुआ है मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, लेकिन कल यानी मंगलवार को राज्य के अधिकतर जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।वहीं उन्होंने कहा कि भारी बारिश के साथ नदी नाले भी अपने उफान पर हो सकते हैं इसलिए लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हालांकि 16-17 अगस्त को मौसम सामान्य हो जाएगा और कुछ जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है।