गैरसैंण
आज भराड़ीसैंण, गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में शुरू हुए मानसून सत्र में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या प्रतिभाग किया। इस दौरान सबसे पहले, सदन के सदस्य रहे दिवंगत श्री कैलाश गहतोड़ी जी व केदारनाथ की लोकप्रिय विधायक दिवंगत श्रीमती शैला रानी रावत जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मंत्री रेखा आर्या नें कहा कि हमारे ये दोनों ही नेता जनसेवा के लिए आजीवन समर्पित रहे और वंचितों की आवाज़ बन उनके उत्थान हेतु प्रयासरत रहे।सादर श्रद्धांजलि
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .