18 फरवरी से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बजट सत्र को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष की ओर से 521 सवाल सदन में लगाए गए हैं। जिन सवालों के माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं सदन में रखेंगे। वहीं बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने विधानसभा अध्यक्ष से विपक्ष के विधायकों द्वारा सदन में जनहित के मुद्दे उठाने के लिए पर्याप्त समय देने की मांग रखी है।
बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष के विधायकों द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाते हैं। लेकिन समय पर्याप्त न होने पर उन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से विपक्ष के विधायकों द्वारा उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों के लिए पर्याप्त समय दिए जाने का अनुरोध किया है।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .