27 जनवरी को SSP को मिलेंगे, ब्लैकमेलर नहीं माने तो आंदोलन होगा
ब्लैक बोलेरो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईकिसान यूनियन तोमर ने उत्तराखंड में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। देहरादून के doon one Complax हुई बैठक के दौरान किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने इसका औपचारिक ऐलान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने संगठन की सदस्यता ली। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि किसान यूनियन तोमर गरीब और वंचितों की आवाज उठाती है इसी लिए देहरादून में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ हम आंदोलन करेंगे जो ब्लैकमेलिंग का काम कर रहे है।
संजीव तोमर ने कहा कि देहरादून में संगठन से हटकर कुछ लोग ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इसी वजह संगठन से निष्कासित किया गया था वह लोग आज राजधानी के जाने-माने और प्रतिष्ठित बिल्डरों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक पीड़ित बिल्डर राजेंद्र अग्रवाल से जुड़े हैं। जिसे कुछ लोग जमीन धोखाधड़ी के नाम पर वसूली करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ हम सबसे सख्त कार्रवाई करेंगे। जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ आंदोलन भी करेंगे। 27 जनवरी को यूनियन के सभी लोग SSP से मुलाकात करेंगे
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .