आज डायवर्जन चौक पर सीपीयू हॉक मैं head constable tarun yadav or constable Ravi tyagi ने एक लावारिस मोबाइल फोन बरामद किया गया। मोबाइल के कवर में कुछ नकद पैसे भी सुरक्षित रखे हुए थे। सीपीयू हॉक ने तुरंत जिम्मेदारी निभाते हुए मोबाइल को सुरक्षित अपने पास रखा और मोबाइल स्वामी की पहचान कर उसे सुपुर्द कर दिया।
मोबाइल स्वामी का नाम विक्की पुत्र प्रेम डबराल, निवासी चक्कू मोहल्ला बताया गया। जब उन्हें उनका खोया हुआ मोबाइल और पैसे सुरक्षित रूप से वापस मिले तो वे बेहद प्रसन्न हुए।













