सैनिक कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, मंत्री बोले – डीडीहाट में जब तक सैनिक कल्याण कार्यालय का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अस्थाई तौर पर डीडीहाट के सैनिक विश्राम गृह में कार्यालय को करें संचालित।
देहरादून, 25 जून।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति के विस्तार से जानकारी ली। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डीडीहाट में जब तक सैनिक कल्याण कार्यालय का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अस्थाई तौर पर डीडीहाट के सैनिक विश्राम गृह में कार्यालय संचालित किया जाए।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद आश्रितों को राजकीय सेवा में समायोजित से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता और तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शहीद आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की पेंडिंग कार्यों को एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने प्रदेश में शहीद द्वारों के निर्माण कार्य तेजी से किए जाए।













