काण्ड़ा मैखुरा और उमट्टा गांवों में विकास कार्यों के निरीक्षण के साथ ही ग्रामीणों के साथ किया संवाद
देहरादून…सचिव पेयजल शैलेश बगौली द्वारा गुरुवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकासखण्ड में स्थित काण्ड़ा मैखुरा और उमट्टा गांवों में विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी भवनों का निरीक्षण किया गया, साथ ही उन्होने ग्रामीणों के साथ भी संवाद किया।
सचिव शैलेश बगौली ने सबसे पहले काण्ड़ा मैखुरा (पम्पिंग) पेयजल योजना का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने इण्टेक वैल एवं ट्रीमेंन्ट प्लांट की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अभियन्ताओं एवं ठेकेदार को 02 माह में कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा। ऐसा न होने पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी गई।
सचिव बगौली ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को दो सप्ताह के अंदर स्कूल एवं एएनएम सेन्टर में जल संयोजन लगाने के निर्देश दिए गए। श्री बगौली द्वारा कालेश्वर स्थित हार्क केन्द्र एवं एआरटीओ कार्यालय चमोली का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कालेश्वर फूड प्रोसेसिंग सेंटर में काम कर रही महिला कर्मचारियों से संवाद किया गया जिसमें कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया इस वर्ष सेंटर में 2.5 करोड़ से अधिक की धनराशि का व्यवसाय होने की उम्मीद है। इस सेंटर को महिला सहकारिता द्वारा चलाया जाता है।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .